Home » विश्व के सभी प्रतियोगियों को पछाड़ गुजरात की पूजा बदलानी बनी मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड क्वीन

विश्व के सभी प्रतियोगियों को पछाड़ गुजरात की पूजा बदलानी बनी मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड क्वीन

by admin
Puja Badlani of Gujarat beats all the contestants of the world to become Mrs. India World Wide Queen

पूजा बदलानी को रास-अल में ‘द हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2021 पेजेंट’ के ग्रैंड फिनाले में मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड क्वीन (एलीमेंट एयर) का ताज पहनाया गया। ये गुजरात राज्य के लिए वाकई एक गर्व का क्षण था क्योंकि पूजा पूरे सात वर्षों के बाद ये रत्नों वाला ताज अपने राज्य वापस ले आई हैं। इस फिनाले में दुनिया भर से 100 से अधिक फाइनलिस्ट मौजूद थीं जिसके साथ पूजा का कॉम्पिटिशन था। इस मौके पर अहमदाबाद की मौलिक रानी, ​​पूजा बदलानी ने हिंदी भाषा को समर्पित एक दिल से भरी कविता का पाठ किया जिसे सुन जज, प्रतिभागी और दर्शक सभी मंत्रमुग्ध हो गए थे।

पूजा बदलानी कहती हैं ‘पेजेंट जीतना न केवल मेरे बचपन के सपने को साकार करने की कुंजी थी बल्कि यह आगे बढ़ने का एक मंच भी था। अहमदाबाद में आठ साल तक एक सफल फैशन स्टाइलिस्ट और उद्यमी होने के बावजूद, मैं कांच की छत को तोड़ने के लिए तरस रही थी। इसलिए सोशल मीडिया पर हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड विज्ञापनों पर अनजाने में एक नज़र डालने से मेरे जीवन की दिशा बदल गई।’

पेजेंट की यात्रा ने पूजा को बार फिर खुद को साबित करने का मौका दिया है। उन्होंने यहां पहुंचने के लिए काफी मेहनत की हैं और जल्द ही अटूट धैर्य, लचीलापन और आत्म-प्रेरणा के साथ, उसने अपना खुद का सफल मॉडल बनाया है। आज, पूजा एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित इमेज कंसल्टेंट और सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर हैं।

Related Articles