Home » बाजना में सरेआम गुंडागर्दी, 6 हमलावरों ने दुकानदार को लाठी डंडा व सरियों से पीटकर किया लहूलुहान

बाजना में सरेआम गुंडागर्दी, 6 हमलावरों ने दुकानदार को लाठी डंडा व सरियों से पीटकर किया लहूलुहान

by admin
Public hooliganism in Bajna, 6 attackers bleed the shopkeeper by beating him with sticks and rods

मथुरा। मंगलवार दोपहर बाजना कस्बा के मैन बाजार स्थित घड़ी की दुकान चलाने वाले देशराज और उसके बेटे रवि पर अनजान हमलावरों द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया जिसमें हमलावरों ने लोहे की रॉड से दुकानदार के बेटे रवि के सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल रवि जमीन पर गिर गया और उसके सिर से खून बहने लगा। इसके बावजूद हमलावर रवि पर हमला करते रहे फिर रवि को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। हमलावरों ने बीचबचाव में आए एक पड़ौसी दुकानदार को भी नहीं बक्शा और उससे भी मारपीट कर दी। बाजार में हुई सरेआम गुंडागर्दी की वारदात पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी। जैसे ही हमलावरों को पता चला कि पास की दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तो हमलावर भाग खड़े हुए।

कस्बा में हुई सरेआम गुंडागर्दी की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी बाजना मोहित मलिक ने बताया कि मामला आपसी लेनदेन का है। पीड़ित द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी के आधार हमलावरों की छानबीन की गई जिसमें 5 नाम प्रकाश में आए हैं। घटना में प्रयुक्त बाइक भी ट्रेस हो गयी है। आरोपी जल्दी ही पकडकर जेल भेज दिए जाएंगे।

हमलावरों में इतना दुःसाहस था कि भरे बाज़ार में एलान के साथ वे हथियारों से दुकानदार को पीटते रहे जबकि अन्य दुकानदार केवल मूकदर्शक बने देखते रहे और हमलावर मारपीट कर आराम से निकल गए।

रिपोर्ट – जीवनदीप कल्याण

Related Articles