Home » जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, भाड़े के बदमाशों ने बोला हमला

जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, भाड़े के बदमाशों ने बोला हमला

by admin

आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के गांव कुंडोल में उस समय हड़कम्प मच गया जब कुछ दबंगो ने एक महिला और उसके परिजनों पर हमला बोल दिया। लाठी डंडों, सरिया और हथियारों से लैस होकर आए दबंगो ने जमकर महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। देखते ही देखते पूरा नजारा खूनी संघर्ष में बदल गया। हमलावरों ने महिला और उसके परिजनों को बेहरहमी से पीटा जिससे सभी लहूलुहान हो गए। इस बीच हमलावरों ने घर के लूटपाट भी की और भागने लगे।

इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। थानाध्यक्ष डौकी प्रदीप कुमार ने मय फोर्स के साथ स्कार्पियो सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से लाठी डंडे, सरिया, और एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद की। वहीं लूटपाट कर समान लेकर भाग रहे बदमाशों को पीआरवी 71 ने पीछा कर लूट का सामान से लदी केंटर को भी पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में बदमाशों और दबंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दे दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव का दबंग पीड़ित महिला के साथ पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। दबंग महिला के घर को कब्जाना चाहता है लेकिन महिला दवाब में न आकर उससे मुकाबला कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंग आज कुछ लोगों के साथ आया और महिला के घर पर हमला बोल दिया। महिला और उसके परिजनों को लाठी डंडों से जमकर पीटा गया जिसमें महिला सहित तीन लोग लहूलुहान हो गए। लोगों ने बताया कि दबंग अपने साथ किराए के बदमाश लेकर आया था जिन्होंने इस खूनी संघर्ष को अंजाम दिया। खूनी संघर्ष के साथ ही बदमाशों ने महिला के घर में जमकर लूटपाट की और सारा सामान कैन्टर में भरकर ले गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है और सामान से भरा कैंटर को भी पकड़ लिया है।

फिलहाल पुलिस ने घायलों को उचित उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है जिससे पीड़ित को इंसाफ मिल सके।

Related Articles

Leave a Comment