Home » प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, एक मोबाइल नंबर में छिपा है हत्या का राज़ !

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, एक मोबाइल नंबर में छिपा है हत्या का राज़ !

by pawan sharma

आगरा। थाना ताजगंज के पचगईखेड़ा में उस समय कोहराम मच गया जब प्रॉपर्टी डीलर बलदेव शर्मा का शव नजदीकी राधेश्याम के भैंस के बाड़े में शव मिला। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बलदेव शर्मा की हत्या कर शव को यहाँ पर फेंका गया है। प्रॉपर्टी डीलर बलदेव शर्मा की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का कहना है कि बलदेव शनिवार की रात क्रिकेट मैच देख रहे थे। उनके मोबाइल फोन पर 11:30 पर घंटी आई और बलदेव शर्मा बिना कुछ बताये मोबाइल फोन छोड़कर चले गए। इसके बाद सुबह 5:00 बजे के आसपास बलदेव शर्मा की लाश देखी गई जिसकी जानकारी दूध बांटने वाले ने दी।

मृतक के छोटे भाई उपेंद्र शर्मा ने बताया कि भाई शरीर पर चोट के निशान है। जिस फोन नंबर से कॉल आया था उस नंबर पर कई बार फोन लगाया। एक बार फोन रिसीव भी हुआ लेकिन काट दिया गया। इसके बाद करीब 40 बार वो उस नंबर पर फोन कर चुके है लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है साथ ही उस नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है जिस पर मृतक की अंतिम बार बात हुई थी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी घटना की जानकारी मिल सकेगी कि हत्या किस प्रकार की गई है।

Related Articles

Leave a Comment