Home » सिकंदरा में प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया ये कारण

सिकंदरा में प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया ये कारण

by admin
Property dealer commits suicide in Sikandra, reason given in suicide note

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी में सामने आया है कि आर्थिक तंगी के चलते प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या की है।

पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए थाना सिकंदरा पुलिस को सूचना मिली सिकंदरा के दुर्गेश कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। इस संबंध में मौके पर पहुंची पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति का नाम महावीर है जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया करता था। मृतक महावीर कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

मृतक के कमरे की छानबीन के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। यानी मृतक महावीर ने मरने से पहले अपनी मौत का कारण भी दर्शाया है। सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नाम बकायदा लिखे गए हैं। पुलिस से जानकारी के मुताबिक मृतक महावीर ने कुछ लोगों को बैनामे के लिए सोलह लाख रुपए की रकम दी थी। आरोप है कि न तो बैनामा किया और न ही रकम लौटाई।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है।

Related Articles