राजस्थान के करौली शहर में तीन दिन पहले भड़की हिंसा में धधकती आग के बीच से तीन-चार वर्षीय मासूम, उसकी मां और दो अन्य महिलाओं को अपनी बहादुरी और सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकालने पर वाले कोतवाली के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने के निर्देश दिए हैं। सीएम गहलोत ने कांस्टेबल नेत्रेश से बात की।
सीएम अशोक गहलोत ने कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से बातचीत करते हुये कहा कि “आपने बहुत शानदार काम किया है। मेरी ओर से आपको बहुत-बहुत बधाई। मुझे सुनकर-पढ़कर बहुत अच्छा लगा और डीजी साहब को बुलाया। मैंने कहा कि आप ऐसे कांस्टेबल को प्रमोट करो। हमने तय किया है कि आपको कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल में प्रमोट किया जायेगा। मैं आपको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।” कांस्टेबल ने भी सीएम की इस हौसला अफजाई पर उनको धन्यवाद दिया।
सीएम गहलोत ने कहा ड्यूटी तो कई लोगों की होती है लेकिन आपने जिस प्रकार जान हथेली पर रखकर अंजाम दिया वह काबिले तारीफ है। आपने बहुत साहस दिखाया। आप बधाई के पात्र हैं। मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जयपुर आओ तब मिलेंगे आपसे ठीक हैं। कांस्टेबल नेत्रेश ने कहा कि मुझे खुशी है सीएम साहब ने मेरा काम सराहा।