आगरा। मंगलवार को तहसील दिवस के मौके पर एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश और एसएसपी आगरा बबलू कुमार एत्मादपुर तहसील पहुंच गए। एत्मादपुर तहसील में आने वाले पीड़ित और फरियादियों की समस्या सुनने और उसके निस्तारण के लिए एडीजी जोन अजय आनंद ने स्थानीय पुलिस और पुलिस के अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एडीजी जोन अजय आनंद ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारियों और क्षेत्र अधिकारियों के साथ में क्राइम का रिव्यू किया गया है। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। हाल ही में बरहन थाना क्षेत्र के आंवलखेड़ा इलाके में आर्यावर्त बैंक में हुई डकैती को खोलने से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
एडीजी जोन अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश, एसएसपी आगरा बबलू कुमार के अलावा एत्मादपुर, बरहन और आसपास के थानों का पुलिस बल, थाना प्रभारियों के साथ में क्षेत्र अधिकारियों की टीम मौजूद थी। इलाके में भ्रमण करने के बाद तहसील दिवस में मौजूद फरियादियों की बात सुनने के साथ-साथ एडीजी जोन अजय आनंद ने बताया कि हमारा काम स्थानीय पुलिस में कमी ढूंढना नहीं, बल्कि काम को कैसे और अच्छा किया जाए, इस पर विचार विमर्श किया गया है। कुछ थानों में सीज वाहन खड़े है जिनकी नीलामी के लिए दिशा निर्देश दिए गए।
इसके अलावा स्थानीय पुलिस के साथ में क्राइम रिव्यू पर मीटिंग की और फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद सभी आला अफसर एत्मादपुर तहसील से शहर के लिए रवाना हो गए थे।