Home » डबल मर्डर केस का जल्द खुलासा करने पर व्यापारियों ने किया आगरा पुलिस का सम्मान

डबल मर्डर केस का जल्द खुलासा करने पर व्यापारियों ने किया आगरा पुलिस का सम्मान

by admin

आगरा। शमशाबाद में सर्राफा दंपति की निर्मम तरीके से की गई हत्या मामले का जल्द अनावरण किए जाने पर शमशाबाद के तमाम व्यापारिक संगठनों ने मिलकर आगरा पुलिस का सम्मान किया।

शमशाबाद के व्यापारिक संगठनों की ओर से देश शाम सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सांसद बाबूलाल चौधरी, एसएसपी बबलू कुमार और इस मर्डर केस के खुलासे में लगी टीम के सभी सदस्य पहुँचे। व्यापारियों ने इस मर्डर केस के जल्द से जल्द अनावरण को लेकर पुलिस के कार्य प्रणाली की सराहना की और इस हत्याकांड के खुलासे में लगे एसएसपी बबलू कुमार और उनकी टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के सामने अपनी कुछ समस्याओं को भी रखा और व्यापारियों के प्रति बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर चिंता भी व्यक्त की। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से व्यापारियों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाए जाने की मांग रखी।

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना था कि सर्राफा दंपति हत्याकांड एक ब्लाइंड केस की तरह लग रहा था लेकिन जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया था उसे साफ था कि इस हत्याकांड में कोई परिचित शामिल होगा। पुलिस ने हर पहलू पर अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया जिसके चलते इस हत्याकांड का खुलासा हो पाया। पुलिस ने व्यापारियों को भी आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा के प्रति पुलिस सजग है और किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका होती है तो वह तुरंत पुलिस की सहायता लें। पुलिस अधिकारियों ने सर्राफा व्यवसायियों से अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ बाजारों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने पर जोर दिया जिससे तीसरी नजर से कोई भी अपराधी बच ना सके।

Related Articles