आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के फतेहाबाद-आगरा रोड पीपल चौकी गांव के पास एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे को देखकर राहगीरों ने तुरंत घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई और क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। हादसे में घायल सभी यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि प्राइवेट बस बाह से दिल्ली जा रही थी तभी बस अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बस पलटने से बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों ने बताया कि सभी बेफिक्र होकर बैठे थे तभी अचानक से बस पलट गई जिसमें सभी के चोट आई है।
मौके पर पहुँचे फतेहाबाद थाना इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार का कहना है कि इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है और बाकी सवारियों को हल्की चोट आई है। सभी को उपचार हेतू अस्पताल में भर्ती कराया है और क्रेन की सहायता से बस को खाई से बाहर निकाला गया है।