आगरा। पेशी के लिए लाए जाने वाले या फिर पेशी करा कर ले जाने वाले कैदियों की सुरक्षा को आगरा की पुलिस ने और भी कड़ा कर दिया है। ऐसे कैदियों की कड़ी सुरक्षा बनाने के लिए आगरा पुलिस ने ठोस कदम उठाया है जिससे कैदियों की सुरक्षा तो रहेगी और वह पेशी के दौरान या पेशी के बाद पुलिस गाड़ी से भागने के बारे में सोच भी नहीं पाएगा।
आगरा पुलिस ने दस ऐसी पुलिस वैन तैयार कराई है जिसमें कैमरे लगे हुए हैं। इन वैन में एक ऐसी डिवाइस लगी है जिसमें आगे पीछे दोनों तरफ कैमरे हैं जो ड्राइवर की केबिन और पीछे बैठे हुए बंदियों की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग करेगा। इतना हो नही यह सभी वैन जीपीएस से लैस होगी जिससे उनकी लोकेशन भी पता रहेगी। सबसे खास बात ये है कि ये कैमरे पुलिस के आला अधिकारियों के मोबाइल से कनेक्ट होंगे। पुलिस अधिकारी कभी भी वेन के अंदर चल रहीं गतिविधियों को सुन और देख सकेंगे। इस तरह की 10 वेन में ये सभी डिवाइस लगाकर उन्हें तैयार किया गया है।
दरअसल पेशी के दौरान या पेशी के बाद आते जाते वक्त पुलिस अभिरक्षा में गाड़ी में आये बंदी के भाग जाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इन्हीं सब घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने वेन के अंदर कैमरे लगवाए हैं।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि यह सभी वैन अत्याधुनिक कैमरे और जीपीएस सिस्टम से लैस है जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। वैन में सवार सभी कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। अगर यदि किसी भी तरह की अपराधी वारदात को अंजाम देते हैं तो तुरंत पुलिस के आला अधिकारियों को उसकी जानकारी होगी और मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच सकेगी।