Home » 17 नवंबर को आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला, पुलिस-प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील

17 नवंबर को आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला, पुलिस-प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील

by admin

आगरा। थाना मंटोला क्षेत्र के रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज में आने वाले दिनों में सुप्रीमकोर्ट के द्वारा राममंदिर और बाबरी मस्जिद के फैसले को लेकर शहर में शांति व्यवस्था एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए एसएसपी आगरा बबलू कुमार एवं जिलाधिकारी एन जी रवि कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं सुभाष बाज़ार के दुकानदारों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी।

बैठक में एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ वीडियो और पोस्ट शेयर ना करें। ऐसा करने पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने क्षेत्रीय जनता से कहा है कि अफ़वाहों पर ध्यान ना दे। अफवाह फैलाने वालो के बारे में पुलिस को सूचित करें।

सीओ छत्ता उदयराज सिंह ने क्षेत्रीय लोगों को बताया कि 17 नवंबर को राम मंदिर के संबंध में संभावित फैसला आ सकता है। इस दौरान अगर कोई भी सम्प्रदाय का व्यक्ति किसी भी प्रकार का उन्माद फैलाने का प्रयास करता है तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। इंस्पेक्टर मंटोला जितेंद्र कुमार ने जनता से अपील की है कि भाईचारा बनाये रखे कोर्ट का फैसला आने पर नारेबाजी एवं हुड़दंग ना करे ताकि किसी भी प्रकार से धार्मिक या सांप्रदायिक तनाव फैल पाए। राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए हम सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी लोग थाना पुलिस का सहयोग प्रदान करें।

बैठक में डॉ. शिराज़ क़ुरैशी, टीएन अग्रवाल, हाजी बिलाल क़ुरैशी, असलम क़ुरैशी, इमरान क़ुरैशी, अदनान क़ुरैशी, एवं दर्जनों लोगों शामिल रहे।

Related Articles