Home » लोकसभा चुनाव से पहले इस श्रमिक संगठन ने बड़ाई मोदी सरकार की मुश्किलें, नियमित आय रोजगार गारंटी योजना की उठाई मांग

लोकसभा चुनाव से पहले इस श्रमिक संगठन ने बड़ाई मोदी सरकार की मुश्किलें, नियमित आय रोजगार गारंटी योजना की उठाई मांग

by pawan sharma

असंगठित क्षेत्र के लाखों मजदूर प्रतिदिन रोजी रोटी कमाने के लिए अपने घर से काम तलाश में निकलते हैं लेकिन यह मजदूर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं है यहां तक कि सरकार की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी भी उन्हें नहीं है जिससे वह उन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन और सामाजिक संस्था EHA ने संयुक्त रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं को जानने और श्रमिको को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक बनाने के लिए राजपुर चुंगी स्थित लेबर चौक पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद जगदीश पचौरी और भाजपा नेत्री रीना चौहान शामिल हुई। इस जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष ने श्रमिको को अपने अधिकार के प्रति जागरूक बनाया और उन्हें सरकार की ओर से श्रमिक हित मे चलाई जा रही सरकार की तमाम योजनाओं की भी जानकारी उपलव्ध कराई।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुला राम शर्मा ने बताया कि आगरा शहर में तमाम ऐसे लेबर चौक बने हुए हैं जहां पर असंगठित क्षेत्र के मजदूर काम की तलाश में एकत्रित होते हैं। इन्हें कभी काम मिलता है तो कभी मायूस होकर इस चौक से लौट कर चले जाते हैं। इन मजदूरों की काम,वेतन,शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित तमाम समस्याओ को आज सुना गया है और उन्हें सरकार की ओर से चल रही योजनाओं की भी जानकारी दी गयी है जिससे वो इनका लाभ उठा सके।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुला राम शर्मा ने बताया कि मजदूरो की इन समस्याओं को प्रदेश और केंद्र सरकार के सामने रखा जाएगा साथ ही सरकार से असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को प्रतिदिन काम मिलने,न्यूनतम वेतन 18 हजार प्रति माह रखने और उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधित मांगो को रखा जाएगा जिससे श्रमिक मुख्यधारा से जुड़ सके।

Related Articles

Leave a Comment