Home » 25 अप्रैल को होगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन, होगी गर्भवतियों की जांच

25 अप्रैल को होगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन, होगी गर्भवतियों की जांच

by admin
Prime Minister's Safe Maternity Clinic will be organized on 25th, pregnant women will be examined

आगरा। इस बार 25 अप्रैल को जनपद की फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का आयोजन किया जाएगा। 24 तारीख को रविवार होने के कारण 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक आयोजित होगा। अगले माह से ये 24 तारीख को ही आयोजित होगा। इसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करके उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनका उपचार किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का ही विस्तारित रूप है। इसमें जनपद के सभी फर्स्ट रैफरल यूनिट (एफआरयू) पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी। इस बार 24 तारीख को रविवार होने के कारण ये 25 तारीख को आयोजित होगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित होता है। इसमें एमबीबीएस चिकित्सक गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच नि:शुल्क करती हैं। जटिलता होने पर महिला को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है। इसी कड़ी में अब शासन के निर्देश पर जनपद की समस्त एफआरयू पर हर माह की 24 तारीख को “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का आयोजन होगा। इस बार 24 तारीख को रविवार होने के कारण ये 25 तारीख को आयोजित होगा

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती ने बताया कि इस अवसर पर गर्भवती को पहली और दूसरी तिमाही में विशेषज्ञ या एमबीबीएस चिकित्सक की देखरेख में निःशुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

इन केंद्रों पर पीएम मातृत्व क्लीनिक

  • जिला महिला चिकित्सालय, आगरा
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अछनेरा
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाह
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेरागढ़
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एत्मादपुर
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शमसाबाद

Related Articles