आगरा। 21वीं सदी का युग है। एंड्राइड मोबाइल, एसी, टीवी फ्रिज का जमाना है।
भारत एक नए आयाम छूने की कोशिश कर रहा है। मगर इसी भारत के अंदर आज भी अंधविश्वास का मेला है।
21वीं सदी के इस युग में लोग आज भी एमबीबीएस और एमडी डॉक्टर छोड़कर बाबा और हकीम से इलाज करा रहे हैं।
बाबा और हकीम से इलाज कराने का वीडियो मून ब्रेकिंग के पास है। जिसमें ढोंगी बाबा के अंधविश्वास का ढोंग कैमरे में कैद हो चुका है।

दरअसल यह बाबा शमशाबाद थाना क्षेत्र के भनपुरा गांव में रहता है और इसी भनपुरा गांव में बाबा के दर पर शनिवार और मंगलवार को अंधविश्वास का मेला लगता है।
बाबा पहले काली मिर्च खिलाता है तो लोगों को उल्टी के जरिए एक धागा निकल कर आता है और फिर शुरू होता है ढोंगी बाबा के ढोंग और अंधविश्वास का मेला।
हाथ में मोरपंखी की झाड़ू और फिर शुरू होता है बाबा का यह ढोंग।
वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि भनपुरा गांव का यह बाबा अंधविश्वास के नाम पर कैसे जनता को खुलेआम लूट रहा है।
21वीं सदी के इस युग में आज भी लोग अंधविश्वास में अंधे हो चुके हैं। लोग बढ़िया चिकित्सक छोड़कर बाबा और हकीम से इलाज करा रहे हैं।
पर अब देखना होगा कि अंधविश्वास और ढोंग करने वाले ढोंगी बाबा पर इलाकाई पुलिस कब कार्यवाही करती है।