Agra. तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का अंतिम संस्कार ताजगंज के श्मशान घाट पर किया जाएगा। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हो इसको लेकर एयर फोर्स और आर्मी के अधिकारी भी यहां मौके पर पहुंच गए हैं। उन्हीं की निगरानी में श्मशान घाट पर उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन करने के लिए चिता को तैयार कराया जा रहा है।
एयर फोर्स के जवान देंगे सलामी
शहीद पृथ्वी सिंह को मुखाग्नि देने के दौरान एयरपोर्ट की टुकड़ी उन्हें सलामी भी देगी। इसके लिए एयर फोर्स की एक टुकड़ी श्मशान घाट मोक्षधाम पहुंच गई है, जहां पर शहीद पृथ्वी सिंह को सलामी देने के लिए रिहर्सल की जा रही है।

शहीद पृथ्वी सिंह के श्मशान घाट ताजगंज पर अंतिम संस्कार होने को लेकर पुलिस – प्रशासन के साथ-साथ एयरपोर्ट और सेना के बड़े अधिकारी मौके पर ही मौजूद हैं। श्मशान घाट को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा के जितने भी कड़े इंतजाम हैं यहां पर किए गए हैं।