Home » आगरा में कोरोना का पाँचवां सैकड़ा लगने की तैयारी, आज आये 493 मामले

आगरा में कोरोना का पाँचवां सैकड़ा लगने की तैयारी, आज आये 493 मामले

by admin
Preparations for Corona's fifth hundred in Agra, 493 cases arrived today

Agra. कोरोना संक्रमण के तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। अव्यस्थाओं के चलते मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है जिससें मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ते चले जा रहे हैं जो जिला प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बन गया है। वहीँ मंगलवार को आगरा में कोरोना के 493 नए मामले सामने आए हैं। इन आकड़ो के बाद प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले पांचवा सैकड़ा पूरा करने के बहुत करीब है। 24 घंटे में 493 कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 3 मौत भी हुई है।

Preparations for Corona's fifth hundred in Agra, 493 cases arrived today

मंगलवार को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगरा के कोरोना संक्रमित मामलों की जो रिपोर्ट आई। उसके मुताबिक इस समय एक्टिव केस 2994 हो गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 14490 हो चुकी है। वहीं अभी तक 11297 मरीज ठीक हो चुके है तो कोरोना से मारने वालों की संख्या 199 तक पहुँच गयी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी होने के कारण रिकवरी प्रतिशत में भी कमी आ रही है। अब तक कुल 694399 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

Related Articles