275
आगरा। एत्मादपुर के गांव अगवार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पति शादी से अपने घर लौटा तो पत्नी फाँसी के फंदे पर झूलती दिखाई दी।
आनन फानन में पति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को दरवाजा तोडा और ग्रामीणों की मदद से लाश को नीचे उतारा।
मृतिका महिला का नाम रिंकी w/o पूरन सिंह बघेल बताया जा रहा है जिसकी 1 बेटी भी बताई जा रही है और मृतिका महिला के गर्भवती थी। इस घटना में जिसका कोई कसूर नही वो भी मौत के घाट उतार गया। महिला की मौत का कोई साफ जानकारी नही हो सकी है। गांव में दशहत का आलम ये था कि ज्यादातर ग्रामीण घर के पास तक नही आये। शव को हिरासत में ले पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जाँच में जुटी है।
एत्मादपुर से दीपक बघेल के साथ पवन शर्मा की रिपोर्ट