Home » “रामायण” के प्रभु श्री राम अरुण गोविल ने थामा भाजपा का दामन,पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

“रामायण” के प्रभु श्री राम अरुण गोविल ने थामा भाजपा का दामन,पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

by admin
Prabhu Shri Ram Arun Govil of "Ramayana" joined BJP, party workers warmly welcomed

रामानंद सागर द्वारा रचित और दूरदर्शन पर प्रसारित टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान श्री राम की भूमिका अदा करने वाले अभिनेता अरुण गोविल अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं।बंगाल चुनाव से पहले अरुण गोविल का भाजपा में शामिल होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें अरुण गोविल ने गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अरुण गोविल ने कहा कि, ‘इस समय जो हमारा कर्तव्य है वो करना चाहिए। मुझे राजनीति आज से पहले समझ नहीं आती थी। लेकिन मोदी जी ने जब से देश को संभाला है तब से देश की परिभाषा ही बदल गई है। मेरे दिल दिमाग में जो होता है कर देता हूं।’ आगे अरुण गोविल ने कहा, ‘अब मैं देश के लिए योगदान देना चाहता हूं। इसके लिए हमें एक मंच की जरूरत होती है। बीजेपी आज इसके लिए सबसे अच्छा मंच है। मैंने पहली बार देखा कि ममता बनर्जी को ‘जय श्री राम’ के नारे से एलर्जी हुई। जय श्री राम केवल एक नारा नहीं है।’

Prabhu Shri Ram Arun Govil of "Ramayana" joined BJP, party workers warmly welcomed

खास बात यह है कि ‘रामायण’ के श्रीराम से पहले धारावाहिक रामायण में रावण और सीता की भूमिका निभा चुके अभिनेता अरविंद त्रिवेदी और अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने भी बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था।

Prabhu Shri Ram Arun Govil of "Ramayana" joined BJP, party workers warmly welcomed

अभिनेता अरुण गोविल यूपी के मेरठ केंटोनमेंट से हैं और उनकी शिक्षा सहारनपुर और शाहजहांपुर में हुई है। अभिनेता के पिता मेरठ के जलकार्य विभाग में इंजीनियर रहे। अरुण गोविल ने मथुरा के कॉलेज से बीएससी की है।मिली जानकारी के मुताबिक वे 17 साल की उम्र में बिजनेस के सिलसिले में मुंबई गए थे। लेकिन फिर उन्हें अभिनय में रूचि आने लगी और शुरुआती दौर में उन्होंने कई फिल्मों में साइड हीरो का किरदार भी निभाया जिसके बाद उन्हें राजश्री प्रोडक्शन हाउस द्वारा फिल्म ‘सावन को आने दो’ में ब्रेक दिया गया। धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। यहां तक कि कई लोग उन्हें सच में भगवान श्रीराम ही मानने लगे।

Related Articles