इटली के प्रधानमंत्री (PM of Italy) ग्यूसेप कोंते (Giuseppe Conte) ने 26 जनवरी को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी रायटर्स ने राष्ट्रपति के बयान के हवाले से साझा की ।
इटली के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद अब नई सरकार बनाने के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें इससे पहले भी कोंते ने सीनेट में मात्र 1 वोट से बचने के बाद अपने गठबंधन के बाहर के सांसदों से अनुरोध किया था कि वे उनकी अल्पसंख्यक सरकार में शामिल हो जाएं। दरअसल कोरोना महामारी के चलते आर्थिक स्थिति से बाहर निकलने के लिए प्रधानमंत्री को बहुमत की आवश्यकता है इसी वजह से उन्होंने सांसदों से उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए आग्रह किया।
बता दें कि हाल में ही पिछले हफ्ते ग्यूसेप कोंते सीनेट में विश्वासमत हासिल कर अपनी सरकार को बचाने में कामयाब हो गए थे। जिसमें गठबंधन ने पूरा सहयोग दिया था। वहीं इस दौरान कोंते के पक्ष में 140 वोट पड़े थे और 16 सांसद उस वक्त हाजिर हुए थे। इन वोट डालने वालों में पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी के नेतृत्व वाली मध्य-दक्षिणपंथी विचाारधारा की पार्टी के दो बागी सांसद भी थे। फिलहाल अभी भी इसके पीछे एक राजनीतिक नीति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।