आगरा। उप चुनाव के दौरान जिले में चल रहे विशेष चेकिंग अभियान ले दौरान सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिकंदरा पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी कर शहर में लाई गयी अवैध शराब के जखीरे को पुलिस ने जब्त किया है। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इन युवकों से इस अवैध शराब के बारे में पूछताछ की और तीनो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया की है। वाहन चेकिंग के दौरान गस्त कर रही पुलिस को फैक्ट्री E-50 में कुछ संदिग्ध लगा। पुलिस कर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो तीन युवक हाथों में बैग और बड़े बड़े गत्तों के कार्टून को पकड़े हुए थे। पुलिस ने छापामार कर जांच पड़ताल की तो सभी मे अवैध शराब की बोतल निकली जिसमे अँग्रेजी और देशी दोनों थी। पकड़े गए इन तीनो तस्करों के नाम बॉबी पुत्र हरिशंकर नि0 हींग की मंडी कोतवाली, अलकेश पुत्र देशराज नि0 मारुति एन्क्लेव थाना शाहगंज और तरुण पुत्र मोनू सिंग नि0 थाना जगदीशपुरा है। आरोपियों के कब्जे से 684 बोतल अंग्रेजी शराब, 22 पेटी देशी शराब और 32 बैग भरकर अंग्रेजी शराब बरामद की है।
सीओ हरीपर्वत गोपाल चौधरी ने बताया कि तीनों आरोपी हरियाणा से शराब की तस्करी करते है और ब्रांड बदलकर हेरा फेरी भी करते है। ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतल में देशी शराब भरकर ये शातिर लोगो को बड़ा चूना भी लगाते थे। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है।
सीओ हरीपर्वत गोपाल चौधरी का कहना है कि यह शराब उप चुनाव के खपाने के लिए लाई गई थी। पकड़े गए तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।