Home » पुलिस हिरासत में हुई कर्मचारी की मौत की घटना की जांच के लिए कासगंज से आएगी ये 6 सदस्यीय टीम

पुलिस हिरासत में हुई कर्मचारी की मौत की घटना की जांच के लिए कासगंज से आएगी ये 6 सदस्यीय टीम

by admin
This 6-member team will come from Kasganj to investigate the incident of death of an employee in police custody

आगरा। थाना जगदीशपुरा से जुड़े चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में हुई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की मौत की जांच के लिए कासगंज पुलिस आगरा में डेरा डालने जा रही है। जांच के लिए कासगंज से आने वाली पुलिस टीम में एक इंस्पेक्टर, पांच पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। यह टीम मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना से जुड़े हर पहलुओं पर जांच करेगी और साक्ष्यों को इकट्ठा करेगी।

बताते चलें कि 16 अक्टूबर की रात थाना जगदीशपुरा के माल खाना में सेंध लगाकर 25 लाख रुपए की चोरी हुई थी। जिसकी जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। इस मामले में पुलिस ने मालखाना के सफाई कर्मचारी अरुण को दबोचा था और उसकी निशानदेही पर घर से 15 लाख रुपए बरामद करने का दावा किया था लेकिन उसी रात पुलिस हिरासत में अरुण की मौत हो गई थी। इस घटना से जहां आगरा पुलिस की काफी किरकिरी हुई तो वहीं इस घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है।

इस मामले में एडीजी राजीव कृष्ण ने 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है तो वहीं इस घटना की जांच का जिम्मा कासगंज पुलिस को सौंपा है। जिसका नेतृत्व आगरा में एसपी सिटी रह चुके रोहन पी बोत्रे करेंगे, जो इस समय कासगंज में तैनात हैं।

अरुण वाल्मीकि की हुई मौत की जांच के लिए फिलहाल थाना ढोलना पर तैनात निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह दो एसआई कांस्टेबल के साथ आगरा आ रहे हैं जो इस घटना से जुड़े सबूत को इकट्ठा करेंगे जांच करेंगे।

Related Articles