आगरा। चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थाने के बगल से लगे घर में ही अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर अपने हाथों का कमाल दिखा दिया और थाने पर तैनात पुलिस कर्मियो को भनक तक नहीं लगी।
मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है। मलपुरा थाना क्षेत्र के दीवार से ही पीड़ित कैलाश का घर है। पीड़ित कैलाश अपने परिवार के साथ शुक्रवार रात घर की छत पर सो रहा था लेकिन जब सुबह नीचे लौटे तो पता चला घर में चोरी की घटना घट गई है।
अज्ञात चोर जंगला काट कर घर में प्रवेश किया और घर से लगभग 2 लाख लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना की जांच पड़ताल की और पीड़ित से तहरीर देकर कार्रवाई में जुट गई।
चोरी से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 20 अप्रैल को पीड़ित कैलाश के बड़ी पुत्री की शादी है और उसकी शादी के लिए पैसा रखा हुआ था लेकिन पैसा चोरी होने से अब बिटिया की शादी पर भी संकट खड़ा हुआ है। पीड़ित परिवार समझ नहीं पा रहा कि आखिरकार इस घटना को किसने अंजाम दिया है।
अज्ञात चोरों ने पीड़ित परिवार के घर से सिर्फ नकदी ही चुराई है और किसी भी तरह का सामान चुरा कर नहीं ले गए। फिलहाल पीड़ित परिवार ने मलपुरा पुलिस से इस मामले कि जल्द से जल्द खुलासे की मांग उठाई है।