जी हां हम बात कर रहे हैं तत्कालीन थानाध्यक्ष जगदीशपुरा जितेन्द्र कुमार की। इस समय तत्कालीन थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार आगरा की जिला जेल की बैरक नंबर 9 में बंद है। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बेनारा फैक्ट्री के बराबर से बेशकीमती ज़मीन पर रातों-रात कब्जा करना परिवार के लोगों को अवैध शराब तस्करी और गांजा तस्करी में जेल भेजने के आरोप में जितेंद्र कुमार के खिलाफ उमा देवी की तहरीर पर डकैती सहित अन्य गंभीर धाराओं में जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगरा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पूर्व एसओ जगदीशपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय जितेन्द्र कुमार जिला जेल की बैरिक नंबर 9 में बंद है। जितेंद्र कुमार के साथ में उनका एक साथी भी बैरक नंबर 9 में ही है। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार अपनी बैरक से बाहर नहीं आ रहा है। उसके साथियों का खाना भी बैरक के अंदर ही पहुंचता है। अगर एसओ जगदीशपुरा अपनी बैरक से बाहर आया। तो जिला जेल में उसके सताए हुए और पीड़ित लोग जो इस समय जिला जेल में बंद है। उनसे मारपीट भी हो सकती है। लिहाजा एसओ जगदीशपुरा जिला जेल की बारीक नंबर 9 में ही खाना खाता है। सफेद रंग की बड़ी सिगरेट पीता है और किसी से बात नहीं करता है। मगर जेल प्रशासन पूरा ऐतिहात बरत रहा है।
बैरक नंबर नौ में बंद थानेदार, पीता है सफेद रंग की बड़ी सिगरेट
by pawan sharma
written by pawan sharma
157
previous post