
आगरा। पिछले दिनों लोहामंडी थाने के मालवीय कुंज स्थित गणेश पार्क पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर समाजसेवी धनवान गुप्ता को दबंगो ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना में मुक़दमा दर्ज़ हुआ था जिसकी सुनवाई जिला न्यायालय में चल रही है। इस सुनवाई के दौरान न्यायलय ने दबंग पांचो अभियुक्तों को तलब किया है जिन्हें अब न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होना पड़ेगा।
पीड़ित समाजसेवी धनवान गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों पार्क पर अवैध कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे राजेश महाजन ,आशा महाजन, चाँद कपूर, रचना कपूर व मधु का विरोध किया था। इस विरोध की आवाज दबाने के लिए दबंगो ने 20 अगस्त को घर में घुसकर मारपीट की थी। क्षेत्रीय लोगों की मदद से धनवान गुप्ता ने अपनी और परिवार के लोगो की जान बचाई थी।
समाजसेवी का कहना है कि उन्हें कानून पर भरोसा है और जल्द ही न्यायलय से उन्हें इंसाफ मिलेगा।
Be the first to comment