Home » स्कूल में पुलिस ने लगाई सुरक्षा की पाठशाला, छात्रों को दी साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी

स्कूल में पुलिस ने लगाई सुरक्षा की पाठशाला, छात्रों को दी साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी

by admin
Police set up security school in school, gave information to students about protection from cybercrime

आगरा। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत राजाखेड़ा मार्ग स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में पुलिस ने छात्रों के बीच सुरक्षा की पाठशाला लगाई और स्कूली छात्रों को साइबर क्राइम से बचाव के बारे में जानकारी देकर समझाया।

जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट के राजाखेड़ा मार्ग स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में बुधवार को पुलिस ने छात्र-छात्राओं की अपराध से बचाव के लिए पाठशाला लगाई जिसमें क्षेत्राधिकारी पिनाहट संजय कुमार रेड्डी ने थानाध्यक्ष पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा एवं पुलिस कर्मियों के साथ स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम एवं अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी ने स्कूली बच्चों को बताया कि आपके फोन पर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मांगता है तो अपनी पर्सनल जानकारी किसी को नहीं देनी है, साथ ही किसी भी प्रकार का फोन आने पर अपने बारे में या अपने परिवार के बारे में कुछ भी नहीं बताना है।

उन्होंने बताया कि किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम सहित पुलिस अधिकारियों के साथ अपने थाना स्तर पर पुलिस को संपर्क कर जानकारी देकर अवगत कराएं ताकि ऐसे अपराधिक तत्वों के लोगों पर कार्रवाई की जा सके। छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों और उनके बचाव के बारे में पूरी तरह से जानकारी दी गई। साइबर अपराधियों से बचाव के बारे में भी बताया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश तोमर, दिनेश चंद गुप्ता, ग्याराम शर्मा, अवधेश सिंह, पूनम सिंह, लोकेंद्र शर्मा, रवि वर्मा मौजूद रहे।

Related Articles