Home » अवैध रूप से चल रही गैस रिफलिंग पर पुलिस पर छापा, रिफलिंग कर रहे हॉकर भागे

अवैध रूप से चल रही गैस रिफलिंग पर पुलिस पर छापा, रिफलिंग कर रहे हॉकर भागे

by pawan sharma

आगरा। फतेहपुर सीकरी के इस्लामगंज रेलवे फाटक के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब पुलिस के आला अधिकारियों ने गैस रिफलिंग की सूचना पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस की इस छापामार कार्यवाही को देखकर गैस की रिफलिंग करने में लगे हॉकरों के होश उड़ गए और होकर गैस सिलिंडर छोड़कर भाग खड़े हुए। मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके से गैस सिलिंडर और रिफलिंग के सभी उपकरण को जब्त किया।

एएसपी दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में हुई इस छापामार कार्यवाही में कुल 47 सिलेंडर बरामद हुए है जिसमे से 18 सिलेंडरों की सील टूटी हुई थी। एएसपी ने मौके पर ही इन सिलिंडरो की जांच कराई और उनका वजन कराया तो अधिकतर सिलिंडरों में घटलोती पाई गई। किसी भी सिलिंडर में गैस पूरी नही थी। मात्र एक सिलिंडर में 24 किलो गैस निकली। इस छापामार कार्यवाही से साधना गैस एजेंसी के मालिक के होश उड़े हुए है।

पिछले काफी समय से पुलिस को इस क्षेत्र में घरेलू गैस की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी जिस पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होकर बड़े ही शातिराने तरीके से घरेलू गैस सिलिंडर से गैस की रिफलिंग करते थे। हॉकरों ने रेलवे फाटक के पास ईट और पथरो के बीच इस गैरकानूनी कार्य को अंजाम देने का ठिकाना बनाया था जिससे किसी को शक न हो। जितने भी सिलिंडर पकड़े गए है वो साधना गैस एजेंसी के है। इससे साफ है कि उसी गैस एजेंसी के होकर इस कार्य को अंजाम दे रहे थे। इस मामले में अभी पुलिस व विभागीय अधिकारी मोन है तो डीएसओ उमेश मिश्रा ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन गरीबो के घरेलू गैस के हक़ब्पर होकर और गैस रिफलिंग करने वाले डाका डाल रहे है तो आम व्यक्ति को गैस भी कम मिल रही है।

Related Articles

Leave a Comment