Home » दिनदहाड़े सर्राफ़ की हत्या, पुलिस के उड़े होश

दिनदहाड़े सर्राफ़ की हत्या, पुलिस के उड़े होश

by admin

आगरा। थाना एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के गांव छलेसर में एक सर्राफ के घर रक्षाबंधन की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब 50 वर्षीय सर्राफ शव घर के बेसमेंट में पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर थाना एत्मादपुर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।

घटना दरअसल करीब 3 बजे की है। सर्राफ शिशुपाल शर्मा उम्र 50 वर्ष अपनी दुकान पर थे और पत्नी और बच्चे पहली मंजिल पर थे। बच्चों के अनुसार कोई अज्ञात दो युवक काफी देर तक उनके पिता के पास बैठे रहे। लेकिन उनका जाने की बच्चों को कोई खबर नहीं है। थोड़ी देर बाद जब देखा तो शिशुपाल का शव घर के 20 मिनट में पड़ा हुआ था और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था।

घटना की सूचना पाकर थाना एत्मादपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना की जांच शुरू कर दी गई है मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है।

Related Articles

Leave a Comment