Home » सीएमओ ने किया निरीक्षण, एक दर्जन गैरहाजिर, काटा वेतन

सीएमओ ने किया निरीक्षण, एक दर्जन गैरहाजिर, काटा वेतन

by admin

आगरा। शमसाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को सीएमओ मुकेश कुमार वत्स ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल परिसर से संबंधित सभी रजिस्टरों को चेक किया। रजिस्टरों में खामियां मिलने पर संबंधित कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई।

इसके बाद मरीजों के वार्डों का निरीक्षण किया गया। मरीजों से अस्पताल की सुविधाओं के बारे में बारे में जानकारी ली। सीएमओ के निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिसे देख सीएमओ का पारा चढ़ गया। और सभी 12 अनुपस्थित कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश दे दिए।

शमसाबाद के देहात क्षेत्र में जगह-जगह सज रही झोला छापों की दुकानों के सवाल पर सीएमओ ने लगातार टीम बनाकर झोलाछापों पर कार्रवाई करने की बात कही है। गौरतलब है कि सीएमओ द्वारा पूर्व में भी कई बार निरीक्षण किए जा चुके हैं। हर बार सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिल रहे कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटा जाता है। बावजूद इसके अस्पताल परिसर में कार्यरत कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं। कहीं ना कहीं ऐसे कर्मचारियों पर बड़ी कार्यवाही की जरूरत है।

शमशाबाद से श्यामवीर सिंह के साथ मनीष शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment