Home » पीएम मोदी के आगमन के दौरान विरोध की रणनीति बनाते इस नेता को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

पीएम मोदी के आगमन के दौरान विरोध की रणनीति बनाते इस नेता को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और जनसभा के दौरान किसी तरह का विरोध न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। मंगलवार शाम को पुलिस ने समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा और उनके पार्टी के नेता हांजी आर के उस्मानी को उनके घर से गिरफ्तार किया और सदर थाने ले गए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी से समान अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।

इस गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा का कहना है कि वो अपने पार्टी के नेताओं के साथ घर पर चर्चा कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और सदर थाने ले आई। पूछने पर पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर गिरफ्तारी हुई है।

पार्टी अध्यक्ष कुलदीप शर्मा का कहना है कि पार्टी शुरू से ही एससी एसटी एक्ट को लेकर मोदी सरकार का पूरे देश में विरोध करती आ रही है। लेकिन मोदी के आगरा आगमन के दौरान उन्होंने या उनकी पार्टी की ओर से किसी तरह के विरोध की कोई घोषण नही की गई और पुलिस ने बिना किसी घोषणा के ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप शर्मा का कहना है कि शायद प्रशासन उनकी पार्टी के विरोध से भयभीत हो गया है इसलिये पीएम के आगमन और जनसभा में कोई विरोध न हो इसलिए उनकी गिरफ्तारी की गई है।

Related Articles

Leave a Comment