Home » ‘गुंडागर्दी खत्म करने की बात करने वाली सरकार ही सबसे ज्यादा कर रही है गुंडागर्दी’ – संजय सिंह

‘गुंडागर्दी खत्म करने की बात करने वाली सरकार ही सबसे ज्यादा कर रही है गुंडागर्दी’ – संजय सिंह

by admin
'Government that talks about ending hooliganism is doing the most hooligandi' - Sanjay Singh

Agra. आप पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आगरा आए AAP सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने कहा कि जो भाजपा गुंडागर्दी को खत्म करने की बात करती थी, आज उसी के राज्य में सबसे ज्यादा गुंडागर्दी हो रही है जिसका जीता जागता उदाहरण ब्लॉक प्रमुख का चुनाव है। इस चुनाव में विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों को घर से उठाया गया तो कहीं कोई किसी का पर्चा लेकर भागा तो वहीं महिला प्रत्याशी के साथ तो अमानवीय व्यवहार तक भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कर दिया। यह सरकार अब गुंडों की सरकार हो गई है। संजय सिंह ने यह भी कहा कि जब जिला पंचायत चुनाव में आपके जिला पंचायत सदस्यों की संख्या ही नहीं थी तो आपके जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख कैसे बन गए। सत्ता के नशे में भाजपा ने धन बल और नौकरशाही की मदद से विपक्ष के जिला पंचायत सदस्य को डराया धमकाया गया और उन्हें खरीदा गया। आप सांसद संजय सिंह का कहना था कि योगी सरकार में गुंडाराज चरम सीमा पर है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है और लोग घरों से निकलने से डर रहे हैं।

सांसद संजय सिंह ने कोरोना काल में मेडिकल समान खरीद को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया। उनका कहना था कि मेडिकल के सामान खरीद में खुली लूट हुई है। 10 लाख का वेंटिलेटर 22 लाख में और 300 का ऑक्सीमिटर 16 हजार में खरीदकर करीब 58 करोड़ का घोटाला हुआ है जिसे लेकर भी वह कोर्ट जाएंगे। इसको लेकर उन्होंने प्रमुख सचिव को भी पत्र लिखा है।

सांसद संजय सिंह का कहना था कि राम मंदिर के नाम पर बनने वाली सरकार में राम मंदिर के चंदे में ही बड़ा घोटाला कर दिया है। चंपत राय, राम जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट और भाजपा कार्यकर्ता मंदिर बनाने के बजाए उसे तोड़ने का काम कर रहे है। यह कोर्ट के आदेश से साफ लगता है क्योकि समिति के लोग अब मंदिर को शिफ़्ट करने की बात कह रहे है जबकि अगर मंदिर शिफ्ट हुआ तो भगवान राम जन्मभूमि से दूसरी जगह पहुंच जाएंगे।

आप संसाद ने यूपी में बढते अपराध के मुद्दों के सवाल पर कहा कि बिजली पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य बड़ा मुद्दा है। यूपी में शिक्षा का बुरा हाल है तो वहीं लोगों को बिजली भी महंगी दामों में मिल रही है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आप सांसद का कहना था कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है जिसके कारण आम व्यक्ति काफी परेशान हैं और दो वक्त की रोटी जुटाने में भी उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

संजय सिंह ने कहा कि अगर आप सरकार (AAP Government) सत्ता में आई तो 200 यूनिट बिजली फ्री, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य दिल्ली मॉडल तर्ज पर होगी। सपा से गठबंधन पर संजय सिंह बोले कि अभी किसी से कोई गठबंधन की चर्चा नहीं है। जब होगा तो सबको बुलाकर बताएंगे। फिलहाल यूपी और आगरा में सदस्यता अभियान चल रहा है। आगरा में 1 महीने में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles