Home » पीएम मोदी की जनसभा में आवारा पशुओं को ले जाने के एलान का वीडियो वायरल

पीएम मोदी की जनसभा में आवारा पशुओं को ले जाने के एलान का वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा। सरकार के कर्ज के तले दबा किसान अपनी फसलों को भी नहीं बचा पा रहा है। आवारा पशु किसान की खून पसीने से सींचने वाली फसलों को बर्बाद कर रहे है। प्रशासन भी किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। प्रधानमंत्री की आगरा में रैली होने की जानकारी पर किसान नेताओं ने मोदी की जनसभा में आवारा पशुओं को लाने का ऐलान किया था। किसान अपने इस ऐलान को पूरा करने में जुट गए है।

बुधवार सुबह से ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को एकत्रित कर मोदी की जनसभा में ले जाने के लिए जुट गए है। आवारा पशुओं को एकत्रित कर लाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किसान साफ कह रहे है कि आवारा पशुओं को मोदी की रैली स्थल में ले जाया जा रहा है।

मामला ताजगंज क्षेत्र के गांव बुढ़ाना का है। गांव के किसान आवारा पशुओं से परेशान हो चुके है। आवारा पशुओं की संख्या इतनी बढ़ गयी है कि किसानों को अब 24 घंटे अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। इसलिए ग्रामीणों और किसान नेताओ ने इन पशुओं को मोदी की जनसभा में लाने का ऐलान किया था। आवारा पशुओं को जनसभा स्थल लाने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने फतेहबाद रोड पर कई जगह बेरिकेटिंग कर दी। ग्रामीणों को रोके जाने पर पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक हो गयी और बमरौली कटारा पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।

आवारा पशुओं को लाने का ऐलान करने वाले किसान नेता सोमवीर यादव को बीतीरात क्षेत्रीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो वही किसान नेता श्यामसिंह चाहर भी इस समय भूमिगत है। श्याम सिंह चाहर ने भी पीएम मोदी और सीएम योगी तक आवारा पशुओं को ले जाने का ऐलान किया है।

Related Articles

Leave a Comment