Home » ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

by admin

शिकोहाबाद। मंगलवार शाम को नौशहरा पुल के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुँच गए और पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और युवक के पास मिले आईडी से उसकी शिनाख्त दीपक पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी नौशहरा के रूप में हुई। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर मृतक के परिजनों के पहुँचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।

बताया जाता है कि शिकोहाबाद से मैनपुरी के लिए जा रही पैसेंजर ट्रेन से नौशेहरा क्रासिंग से असुआ की तरफ दो सौ मीटर की दूरी पर ट्रैक पार करते समय युवक चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुँची क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि ट्रेन से हादसा हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जाएगी कि यह हादसा है या फिर आत्महत्या।

Related Articles