264
आगरा। उन्नाव रेप पीड़िता के आरोपियों को फांसी दिलवाए जाने की मांग को लेकर फतेहाबाद के धिमश्री में करणी सेना ने एक शांति मार्च निकाला और हत्या आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की। इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व करणी सेना के विधानसभा अध्यक्ष सतीश चंद तोमर ने किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे दुष्कर्मियों को तत्काल फांसी दी जानी चाहिए। सरकार को ऐसे कड़े कानून बनाने चाहिए जिससे अन्य लोगों को भी सबक मिल सके। उन्होंने हैदराबाद पुलिस की भी तारीफ की कि उन्होंने तत्काल फैसला कर दिया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश चंद तोमर, योगेंद्र चौहान, पंकज ठाकुर, कुबेर सिंह उर्फ काला, मनोज जादौन, प्रेमवीर सिंह, भानु प्रताप सहित बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।