Agra. त्रिस्तरीय चुनाव के मतदान के दौरान आगरा जिले के जगनेर ब्लाक के गांव चंदसौरा के बूथ नंबर-24 पर मतपेटिका लूटकांड का मुख्य आरोपी मंगलवार तड़के सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार किया और इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
आपकों बताते चले कि जिले में पंचायत चुनाव के लिए 15 अप्रैल को वोट डाले गए थे। मतदान के दौरान जगनेर ब्लाक के गांव चंदसौरा के बूथ नंबर-24 पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। एक आरोपी मतपेटी लूटकर भाग गया था। मतपेटी लूट का वीडियो भी वायरल हुआ था।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार तड़के करीब चार बजे पुलिस सरैन्धी के पास गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि मतपेटी लूटकांड के मुख्य आरोपी नगला रुंध के पास खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंच गई तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें कुंवरपाल के पैर में गोली लगी। इससे वह घायल होकर गिर गया, वहीं उसका दूसरा साथी मौका पाकर वहां से भाग निकला।
पुलिस ने मतपेटी लूटने वाले की पहचान कुंवरपाल पुत्र रतिराम निवासी नगला पलटू (थाना जगनेर) के रूप में की। पुलिस ने घायल कुंवरपाल को गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया।