Home » 2 दिनों के लिए आगरा दीवानी हुई बंद, तारीख पर आने वाले लोगों की गेट पर लगी भीड़

2 दिनों के लिए आगरा दीवानी हुई बंद, तारीख पर आने वाले लोगों की गेट पर लगी भीड़

by admin
Agra Diwani closed for 2 days, crowds at the gate of people coming on date

Agra. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर हाई कोर्ट के निर्देश पर आगरा जिला जज ने आगरा न्यायालय को भी बंद करा दिया है। आगरा न्ययालय दो दिनों के लिए बंद रहेगा। आगरा न्यायालय मंगलवार और बुधवार 2 दिन बंद रहेगा। इस दौरान न्यायलय में कोई कार्य नही होगा सिर्फ पुलिस द्वारा लाए गए लोगों की पेशी होगी। जिसके लिए जिला जज ने एक मजिस्ट्रेट को नियुक्त कर दिया है।

मंगलवार को आगरा दीवानी के बंद होने से दीवानी परिसर के गेट पर अपनी सुनवाई व तारीख पर आने वाले लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। आगरा न्यायलय गेट पर मौजूद पुलिसकर्मी लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे और उन्हें बता रहे थे की दीवानी 2 दिन के लिए बंद की गई है लेकिन लोगों की जमा भी हटने का नाम नहीं ले रही थी। क्योंकि दीवानी के गेट पर किसी तरह का आदेश चस्पा नहीं था लेकिन पुलिसकर्मी बार-बार उन्हें 2 दिनों के लिए आगरा न्यायालय बंद होने की जानकारी देते रहे और लोगों को वहां से हटने का निवेदन भी करते रहे जिससे भीड़ के कारण किसी तरह का संक्रमण और ज्यादा ना फैल सके।

Agra Diwani closed for 2 days, crowds at the gate of people coming on date

बताया जाता है कि 2 दिनों के लिए आगरा दीवानी में 1 मजिस्ट्रेट तैनात रहेगा जो पुलिस द्वारा लाए जाने वाले लोगों की सुनवाई करेगा।

आपको बताते चलें कि आगरा न्यायालय में जिला जज सहित तीन न्यायधीश कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके थे जिसके बाद अधिवक्ताओं ने भी दीवानी में कार्य करना बंद कर दिया था और दीवानी परिसर को सैनिटाइजेशन कराए जाने के साथ-साथ पूर्णा की गाइडलाइन को पालन कराए जाने की मांग करने लगे थे लेकिन पूर्णा के बढ़ते मामलों को लेकर अब हाईकोर्ट ने खुद आगरा न्यायालय को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।

अधिवक्ता हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से आगरा न्यायालय को भी बंद करने की गाइडलाइन जारी हुई है। जिला जज ने हाई कोर्ट की गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए आगरा दीवानी को बंद कराया है। मंगलवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर दीवानी बंद है और बुधवार को राम नवमी होने के कारण छुट्टी है यानी 2 दिन दीवानी बंद रहेगी। इस बीच दीवानी में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा, उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर इस तरह की कार्रवाई जरूरी है।

Related Articles