आगरा। जिले के थाना न्यू आगरा में गैंगस्टर एक्ट में 3 साल से फरार चल रहे मुकेश जाटव से सोमवार देर रात एसओजी टीम की पोइया घाट पर मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद मुकेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को घेरने की कोशिश करने पर आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग भी की, जिससे जवाबी फायरिंग में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
दरअसल आपको बता दें आईजी रेंज नवीन अरोरा के निर्देशानुसार जिले में ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मुकदमों में वांछित फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी के तहत देर रात पुलिस को सूचना मिली कि न्यू आगरा थाने में गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी मुकेश जाटव पोइया घाट के आसपास है और भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को घेरने की कोशिश की जिसके बाद आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी मुकेश जाटव के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार मुकेश जाटव सादाबाद का निवासी है। मुकेश के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस, दो खोखे और एक बाइक बरामद हुई है। मुकेश एक वाहन चोर है और करीब तीन साल से फरार चल रहा था। उस पर पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित था।