Home » पुलिस ने की पशु तस्करों पर कार्रवाई, कंटेनर पकड़ 52 गोवंश कराए मुक्त

पुलिस ने की पशु तस्करों पर कार्रवाई, कंटेनर पकड़ 52 गोवंश कराए मुक्त

by admin
Police crackdown on animal traffickers, container catch 52 cow dynasty freed

आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कंमतरी के पास यमुना के पास बीहड़ में पुलिस ने पशु तस्करों पर कार्रवाई की। पुलिस को देख तीन पशु तस्कर भाग गए। वहीं कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में लेकर 52 गोवंशों को मुक्त कराया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र में बुधवार की रात को थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह पुलिसकर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा पशु तस्करों द्वारा एकत्रित पशुओं को कंटेनर ट्रक में भरने की सूचना दी गई। जिस पर थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों के साथ कमतरी गांव के पास यमुना के बीहड़ में छापेमारी की। पुलिस को देख तीन पशु तस्कर यमुना के बीहड़ में कूद कर फरार हो गए। पुलिसवाला मौके से एक कंटेनर ट्रक वाहन संख्या HR- 55- K-1235 को कब्जे में लेकर 32 गोवंश सॉड एवं 20 गायों को मुक्त कराया। जिन्हें पशु तस्कर कंटेनर ट्रक में भरकर किसी शहर के लिए तस्करी को ले जाने की फिराक में थे।

पुलिस द्वारा सभी पशुओं को मुक्त कराकर सरकारी गौशाला भेजा गया है। साथ ही ट्रक को थाने ले जाकर पुलिस ने वाहन स्वामी मोहम्मद सिताब पुत्र मोहम्मद इशरत निवासी बेगम बाजार बमरौली जिला इलाहाबाद सहित तीन अन्य अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles