Home » 6 दिसंबर को चोरी हुए कैंटर को पुलिस ने किया ज़ब्त, तीन अभियुक्त गिरफ़्तार

6 दिसंबर को चोरी हुए कैंटर को पुलिस ने किया ज़ब्त, तीन अभियुक्त गिरफ़्तार

by admin

आगरा। बीती 6 दिसंबर को शमशाबाद थाना क्षेत्र के दीक्षित कोल्ड स्टोरेज के सामने पेट्रोल पंप पर खड़ा एक कैंटर को कुछ बदमाशों द्वारा चोरी कर लिया गया था। कैंटर चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आगरा ने इस पूरे मामले में एक टीम का गठन किया था जिसमें प्रभारी निरीक्षक शमशाबाद, सीओ फतेहाबाद के साथ में एसपी देहात को शामिल किया गया। इस मामले में चोरी का खुलासा करते हुए थाना शमशाबाद पुलिस को बीती रात को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले रहीस और शाहिद है जबकि इनका अपराधिक इतिहास भी पुलिस ने ढूंढ निकाला है। शाहिद पर जनपद आगरा में तीन और मैनपुरी में दो मुकदमे दर्ज हैं। इनके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं। फरार साथी जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला भोले उर्फ कुलदीप यादव और मैनपुरी का रहने वाला मुजाहिद है। पुलिस ने इनके पास से चोरी हुआ कैंटर, एक टाटा सफारी, एक देशी तमंचा और फसल पर छिड़काव करने वाली कुछ नशीली दवाइयों के कार्टून को भी बरामद किया है जिनकी कीमत तकरीबन दस लाख रुपये है।

एसएसपी आगरा बबलू कुमार बताते हैं कि 6 दिसंबर को जिस वक्त यह कैंटर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो प्रथम दृष्टया सीसीटीवी फुटेज में यह पाया गया कि चोरी करने वाले चोर इस कैंटर को धिमश्री की तरफ ले गए हैं। धिमश्री की लोकेशन पर जाकर जब पुलिस ने अन्य सीसीटीवी कैमरे को तलाशा तो जानकारी में आया कि यह कैंटर चोर जनपद फिरोजाबाद की ओर ले जा रहे हैं। बस पुलिस का इशारा जनपद फिरोजाबाद में पहुंचा। फिरोजाबाद के रसूलपुर इलाके से भी पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले थे जिसमें आगरा से चोरी हुआ कैंटर शामिल था। पुलिस को इन चोरो को पकड़ने और कैंटर को बरामद का प्रयास करती। तभी बीती रात को सूचना मिली कि कुछ चोर फतेहाबाद से राजाखेड़ा की ओर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की तो दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान इन लोगों से कैंटर चोरी की घटना का खुलासा हुआ है।

दोनों ही आरोपियों को जेल भेजने के साथ-साथ इनके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी शुरू कर दी है। एसएसपी आगरा बबलू कुमार का दावा है कि इन लोगों के जेल जाने के बाद क्षेत्र में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश पाया जा सकेगा।

Related Articles