Home » बोरी में 40 लाख रुपए भरकर ले जा रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

बोरी में 40 लाख रुपए भरकर ले जा रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

by admin
Police caught two bike riders carrying 40 lakh rupees in a sack

आगरा। दो युवक मोटरसाइकिल पर बोरी में 40 लाख रुपये भर कर ले जा रहे थे। ट्रैफिक पुलिस को चेकिंग करता देख वह घबरा गए। पुलिस ने शक होने पर दोनों को रोक लिया। बोरी चेक की तो उसमें करेंसी नोटों की गड्डियां रखी हुई थी। ट्रैफिक पुलिस ने कमला नगर थाना पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और आयकर विभाग को सूचना दे दी।

बुधवार दोपहर लगभग एक बजे एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सुल्तानगंज की पुलिया की ओर आ रहे थे। दोनों के बीच में बोरी रखी हुई थी। आगे ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देख दोनों घबरा गए। पुलिस को दोनों पर शक हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने दोनों को चेकिंग के लिए रोक लिया। बोरी खोल कर देखी तो उसमें नोटों की गड्डी रखी हुई थीं। ट्रैफिक पुलिस ने थाना कमला नगर पुलिस को सूचना दे दी। इंस्पेक्टर उत्तम चंद पटेल मौके पर पहुंच गए और दोनों को थाने ले आये। दोनों ने अपना नाम गनी खां और निजामुद्दीन निवासी खेरागढ़ बताया।

दोनों ने बताया कि वह बसंत विहार निवासी तेल व्यापारी दिनेश गर्ग के यहां काम करते हैं। पुलिस ने दिनेश गर्ग को भी थाने बुला लिया। साथ ही आयकर विभाग की टीम को सूचना दे दी।

दिनेश गर्ग का कहना था कि उनकी ट्रांसपोर्ट नगर में फर्म है। यह रकम उन्होंने कमला नगर की बैंक से निकाली थी। दोनों कर्मचारी यह रकम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फर्म पर लेकर जा रहे थे। इंस्पेक्टर उत्तम चंद पटेल ने बताया कि बोरी में से 40 लाख 50 हजार रुपये निकले हैं। आयकर विभाग द्वारा व्यापारी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles