आगरा। तेजतर्रार ईमानदार आईपीएस अफसर अमित पाठक की लाख कोशिशों के बावजूद भी थाने पर दलालों की संख्या कम नहीं हो रही है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर थाने के दलाल का एक फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह फोटो थाना शाहगंज के सरायख्वाजा चौकी का है।
जिसमें चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठा थाने का दलाल लंबी चौड़ी हांक रहा है।
दरअसल पूर्व में भी इसी दलाल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसकी जांच सीओ लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा कर रहे हैं।
बावजूद इसके शुक्रवार को थाना शाहगंज के दलाल का यह फोटो चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जिसको लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप है। बताया जा रहा है कि थाना शाहगंज के दलाल का नाम रामगोपाल त्यागी है।
थाने के दलाल रामगोपाल त्यागी की चर्चाएं थाने से लेकर चौकी और पुलिस महकमे के हर एक सिपाही से लेकर दरोगा पर है।
चौकी सराय ख्वाजा की कुर्सी पर बैठे थाने के दलाल रामगोपाल त्यागी का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस महकमा चुप्पी साध गया है।
देखना होगा कि इस मामले में पुलिस के आला अफसर थाने के दलाल पर कैसे शिकंजा कसते हैं। थाने के इस दलाल से पूरी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी परेशान है।