Home » खाना बनाते वक़्त सिलेंडर में लगी आग, सूझबूझ से टला हादसा

खाना बनाते वक़्त सिलेंडर में लगी आग, सूझबूझ से टला हादसा

by admin

आगरा। शमशाबाद थाना क्षेत्र के बड़ोबरा खुर्द में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक से आग लग गयी। सिलेंडर में आग लगने की घटना से घर के मौजूद लोगों ने बाहर की ओर दौड़ लगाई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और सूझबूझ के साथ जलते सिलेंडर को घर से बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। सिलेंडर में लगी आग के बुझ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन तब तक घर में रखा कुछ सामान जल गया।

घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र के बड़ोबरा खुर्द की है। गांव में सत्यप्रकाश नाम के व्यक्ति का घर है। देर शाम सत्य प्रकाश की पत्नी मीना रसोई में खाना बना रही थी, तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली और हादसा हो गया। लोगों ने सूझबूझ के साथ सिलेंडर को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया नहीं तो किसी बड़ी जनहानि से इंकार नही किया जा सकता था।

पीड़ित परिवार ने बताया कि घर मे खाना बनाने के लिए गैस चालू की थी कि रेगुलेटर ने आग पकड़ ली और सिलेंडर बुरी तरह जलने लगा। परिवार और गांव के लोगों ने साहस का परिचय देकर सिलेंडर को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। इस घटना में कुछ सामान जल गया है।

Related Articles