मथुरा। थाना हाइवे और स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मथुरा और उसके आसपास के जनपद में नशा फ़ैलाने का कारोबार कर रहे दो शातिर तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने चार तस्करों से नशीला पदार्थ कोकीन भारी संख्या में बरामद किया है। पुलिस ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से इसकी सूचना पत्रकारों को दी। पुलिस ने इन चार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोवेर्धन चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। तस्कर कोकीन को ब्रेजा कार से जा रहे थे। चेकिंग को देखकर तस्करों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने बल प्रयोग कर कार रुकवाकर कर तलाशी ली तो तस्करों के पास से काफी मात्रा में कोकीन बरामद की जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ से अधिक है।
पुलिस ने कोकीन तस्करी में महेश पुत्र जगदीश नि0 सराय झाजन सिकन्दराबाद बुलन्दशहर, रतन डागर पुत्र सुखबीर डागर नि0 झारसैथली थाना सेक्टर 55 फरीदाबाद, इमरान पुत्र मेहदी हसन नि0 रामपुर थाना चंडौस जनपद अलीगढ और देवेन्द्र पुत्र रघुनाथ सिंह नि0 चन्दावली थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है।
फ़िलहाल पुलिस का कहना है कि प्रदेश सरकार की मंशा है की मथुरा से नशे का कारोबार ख़त्म हो और पुलिस इसी दिशा में काम कर रही है।