Home » पूर्व फ़ौजी ने की दनादन फायरिंग, बच्चे सहित 8 लोग घायल

पूर्व फ़ौजी ने की दनादन फायरिंग, बच्चे सहित 8 लोग घायल

by admin

आगरा। ताजनगरी थाना सिकंदरा क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में चल रही बातचीत के दौरान अचानक दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग शुरू होते ही लोगों में चीख पुकार और भाग-दौड़ मच गई। कई राउंड हुई फायरिंग में लगभग 7 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और दबंग आरोपियों के खिलाफ दबिश जारी है।

दरअसल थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव अरसेना में पूर्व फौजी प्रताप सिंह और रामू के परिवार के बीच पैसे के लेनदेन को पहले विवाद हुआ और उसके बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद दबंग पूर्व फौजी ने अपनी लाइसेंसी राइफल से सात से आठ राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग से पूरे क्षेत्र में भगदड़ और अफरा तफरी मच गई। फायरिंग से करीब 8 लोग घायल हुए हैं जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। किसी के हाथ में तो किसी के पैर में गोली के छर्रे लगे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एस एन इमरजेंसी में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। परिजन ने बताया कि पैसों पैसों का तगादा करने पर पूर्व फौजी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें परिवार के साथ साथ पड़ोसी भी घायल हुए हैं।

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अनुपम सिंह का कहना था कि आरोपी पूर्व फौजी दबंग किस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है जिस पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है। उसके द्वारा की गई फायरिंग के बाद आरोपी पूर्व फौजी मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपी फौजी पुलिस की गिरफ्त में होगा। घायलों का फिलहाल पुलिस इलाज करा रही है और उनके बयान दर्ज कर रही है।

एसपी सिटी ने यह भी साफ कर दिया है कि मामले में जांच के बाद पूर्व फौजी के पास जो लाइसेंसी हथियार है उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment