Home » ढाई माह के मासूम का अपहरण कराने वाले आरोपी केशव को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

ढाई माह के मासूम का अपहरण कराने वाले आरोपी केशव को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

by admin

आगरा। 25 जनवरी को थाना छत्ता क्षेत्र की नवाबी मस्जिद से ढाई माह के बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी केशव को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में पहले ही केशव की पत्नी मीना को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी केशव ने अपनी पत्नी के माध्यम से ही ढाई साल के बच्चे का अपहरण करवाया था और मुंबई में उसे 5 लाख रुपये में बेच दिया था। इस पूरे मामले की जानकारी सीओ छत्ता उदय राज ने दी।

सीओ छत्ता उदय राज ने बताया कि 25 जनवरी को छत्ता थाना क्षेत्र के नवाबी मस्जिद से ढाई माह के बच्चे का अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक महिला को बच्चा ले जाते हुई दिखाई दी थी। उसके पीछे उस बच्चे का खास फूफा भी चल रहा था। सर्विलांस टीम के माध्यम से बच्चे को मुंबई से आरोपी मीना के घर से बरामद कर लिया था और मीना को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन केशव इस मामले में अभी तक फरार चल रहा था। आगरा पुलिस की ओर केशव पर 15 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया गया।

थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी के शव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी केशव से पूछताछ में पता चला है कि उसने मुंबई की एक सेठ से 5 लाख रुपये में बच्चे का सौदा किया था। सेठ के कोई बच्चा नहीं था। इसके लिए केशव ने 50 हजार एडवांस भी लिया था और मीना के माध्यम से बच्चे को चोरी करवाया था।

Related Articles