Home » एसडीएम ने खंडेर में चौपाल लगा सुनी जनता की समस्याएं

एसडीएम ने खंडेर में चौपाल लगा सुनी जनता की समस्याएं

by admin

आगरा। एसडीएम फतेहाबाद एम.अरून्मौली ने फतेहाबाद विकास खंड के ग्राम पंचायत खंडेर के उपग्राम तुस्सीपुरा में चौपाल लगाकर जनता की समस्याऐं सुनी। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। चौपाल में ग्रामीण क्षेत्र में शौंचालय, आवास सहित तमाम शिकायतें आयी जिनके निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया। चौपाल में सबसे अधिक शिकायतें ग्राम पंचायत खंडेर में शौचालय की आयी।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शौचालय की किश्त नहीं आयी है जिसके चलते लोगों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड रहा है। साथ ही चौपाल में पैंशन की शिकायतें आयी जिस पर उन्होंने एडीओ समाज कल्याण से जवाब तलब किये। एसडीएम ने कहा कि शौचालय त‌था पैंशन के सबंध में मुख्य विकास अधिकारी आगरा को भेज दी जायेगी। ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में 3-4 घंटे बिजली आती है जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता को पत्र लिखने की बात कही।

इस दौरान तहसीलदार कृष्णमुरारी दीक्षित, बीडीओ ओके सिंह, पूर्ती निरीक्षक रमा‌कांत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राहुल परिहार, हर्षवर्धन, धर्मवीर सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती रामसनेही, भंवर सिंह चौहान, मनोज चौहान, विनोद चौहान, बौबी शर्मा, वीरेंद्र चौहान, मौनालिका शर्मा, तालिब खां समेत बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles