Home » सूने मकान को निशाना बनाने वाले एक गिरोह के 5 शातिरों को पुलिस ने किए गिरफ़्तार

सूने मकान को निशाना बनाने वाले एक गिरोह के 5 शातिरों को पुलिस ने किए गिरफ़्तार

by admin

आगरा। मंगलवार रात को सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिकंदरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम ददिया करते थे। इस शातिरों से पुलिस ने तमंचे, सोने चांदी के आभूषण, नगदी, लेपटॉप, मोबाइल और नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। इस पूरी घटना का खुलासा एसपी पूर्वी रवि कुमार ने दी।

एसपी पूर्वी रवि कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर चोर सिकंदरा थाना क्षेत्र के मरियम टॉम्ब पर एकत्रित हो रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने घेरावन्दी कर पांचों शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया। इन शातिर पांचों चोरो से आठ मोबाइल, दो लैपटॉप, दो तमंचे, और सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं।

एसपी रवि कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त थान सिंह, अमन, दीपक और त्रिलोक सिकंदरा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं जो सूने घर को अपना निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते है। यह पेशेवर मुजरिम है जिनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है जिससे इस गैंग को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

Related Articles

Leave a Comment