Home » किसान आंदोलन और चक्का जाम को लेकर पुलिस अलर्ट, सेक्टर स्कीम लागू

किसान आंदोलन और चक्का जाम को लेकर पुलिस अलर्ट, सेक्टर स्कीम लागू

by admin
Police alert on farmer movement and flywheel jam, sector scheme implemented

आगरा। भले ही उत्तर प्रदेश में किसान संगठनों ने चक्का जाम का प्रदर्शन रद्द कर दिया हो लेकिन दिल्ली में हुए पिछले आंदोलन और लाल किला पर हुए बवाल को देखने के बाद पुलिस किसी भी सूरत में ढिलाई बरतने को राजी नहीं है। यही कारण है कि आज 6 फरवरी को चक्का जाम की आंशका पर शहर व राज्य की सीमाओं पर पुलिस का सुबह से ही कड़ा पहरा बना हुआ है। हालांकि उत्तर प्रदेश में किसान यूनियन और किसान नेताओं ने चक्का जाम कार्यक्रम को रद्द कर दिया था मगर फिर भी एहतियातन तौर पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर था।

ताजनगरी की अगर हम बात करें तो जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने साफ तौर पर जनपद भर के थानेदारों को टोल प्लाजा नेशनल हाईवे और बॉर्डर पर सख्ती के साथ गश्त करने और किसान आंदोलन पर नजर रखने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि भले ही उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन करने वाले किसान नेताओं ने चक्का जाम कार्यक्रम रद्द किया हो मगर फिर भी एहतियातन तौर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। किसान नेताओं की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Police alert on farmer movement and flywheel jam, sector scheme implemented

केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसान नेता या फिर यह कहे कि भीड़ कहीं कोई उपद्रव ना कर दे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर स्कीम लागू करके मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है और पुलिस प्रशासन के आला अफसर किसान नेताओं की हर एक गतिविधि की पल-पल अपडेट ले रहे हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles