Home » बेवज़ह घर से बाहर निकलने पर पुलिस-प्रशासन हुआ सख़्त, होगी कड़ी कार्यवाई

बेवज़ह घर से बाहर निकलने पर पुलिस-प्रशासन हुआ सख़्त, होगी कड़ी कार्यवाई

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमित बीमारी से निपटने के लिए जहां केंद्र सरकार ने पूरे देश में एक दिन का जनता कर्फ्यू रखा था तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के 15 जिलों में 3 दिन के लिए लॉकडाउन व्यवस्था तय की गई। इस लॉक डाउन में आगरा भी शामिल है। लॉकडाउन के पहले दिन लोगों ने इसे मजाक बनाकर रख दिया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक निर्धारित समय से ही लोग दूध, सब्जी, अन्य जरूरतमंद चीज खरीदें और फिर तत्काल घर में बैठकर परिवार के साथ आनंद लें। मगर देखा जा रहा था कि बड़ी संख्या में युवा वर्ग मोटरसाइकिल पर लॉक डाउन के दिन फर्राटा भर रहे थे। जिसको लेकर ताजनगरी आगरा में पुलिस प्रशासन अब सख्त हुआ है।

एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे कहते हैं कि सभी पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। रास्ते में बेरिकेटिंग डालकर वाहनों पर चलने वाले लोगों को कागज चेक करें, बाहर निकलने की वजह पूछे और बेवजह चलने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करें।

आगरा को जोन और सेक्टरों में बांट दिया गया है। सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन के आला अफसर जॉइंट मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुबह से ही एसपी सिटी, एसएससी और सभी थाना प्रभारी सहित क्षेत्राधिकारी रोड पर मार्च करते नजर आए। लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले। इस भयंकर और संक्रमित बीमारी से बचें। पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।

एसपी सिटी कहते हैं कि पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है जो सीधा जनता के संपर्क में रहता है। कहीं कोई पुलिसकर्मी किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आए। इसको लेकर जिलेभर की पुलिस को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी पुलिसकर्मियों को समय-समय पर सैनिटाइजिंग, मास्क लगाकर और व्यक्ति से बात करने के दौरान दूरी बनाने के निर्देश जारी किए हैं।

लॉकडाउन को मजाक बनाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। धारा 144 का उल्लंघन करने के खिलाफ पुलिस 188 की कार्यवाही करने जा रही है। साफ कर दिया है कि अगर बेवजह सड़कों पर घूमते दिखाई दिए तो उनके खिलाफ कड़ी और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, जिसका अनाउंसमेंट भी बार-बार सड़कों पर किया जा रहा है।

Related Articles