Home » बस-ट्रेन का संचालन पूरी तरह से हुआ ठप, ना निकले घर से बाहर

बस-ट्रेन का संचालन पूरी तरह से हुआ ठप, ना निकले घर से बाहर

by admin

आगरा। आगरा जिले में लॉक डाउन होने के बाद अब ट्रेन और बसों के पहिए पूरी तरह से थम गए हैं। सभी स्टेशनों पर बैरिकेडिंग कर किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है बावजूद इसके कुछ यात्री बस और ट्रेनों में सफर करने के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर पहुंच रहे थे जिन्हें विभागीय अधिकारियों द्वारा यात्रा न करने की हिदायत देकर वापस लौटा दिया गया।

बताते चलें कि आगरा रेल मंडल के डीआरएम ने आगरा रीजन के रोडवेज प्रबंधक को पत्र लिखा था कि दूर दराज की कुछ ट्रेनें संचालित हैं और उनसे भारी मात्रा में यात्री आने की सूचना है। ऐसे में उन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इमरजेंसी में कुछ बसों का संचालन करें। डीआरएम के इस पत्र पर क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेश पर सोमवार को लगभग 5 बसों का संचालन किया गया और उसके बाद रोडवेज के पहिए पूरी तरह से थम गए हैं।

रोडवेज बसों के संचालन को लेकर रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के फोर्ट डिपो के संयोजक संचालन प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि लॉक डाउन का 100% पालन किया जा रहा है। किसी भी बस का संचालन इस समय नहीं हो रहा है और जो बसे इमरजेंसी में चलाई जा रही थी, अब उनको भी बंद कर दिया गया है। इस समय बस स्टैंडों पर सन्नाटा है और जो यात्री भूल बस स्टैंड बस स्टैंड पर पहुंच रहे हैं उन्हें भी बस संचालन ना होने की जानकारी दी जा रही है।

वहीं दूसरी ओर आगामी 31 मार्च तक देश की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मगर इसके बावजूद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही बरकरार है। कहीं कोई संक्रमित या संदिग्ध व्यक्ति आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आकर अन्य व्यक्तियों को भी संक्रमित ना कर दे। इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी ने पूरे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को पैक कर दिया। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 3, 4, 5 पर चारों ओर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। आरपीएफ जीआरपी की टीम मुस्तैद है। सभी जगह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर आने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है।

जीआरपी इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को पुलिस समझा समझा कर परेशान हो गई है। इस समय देश के कई जिलों में लॉक डाउन चल रहा है। आगरा भी इसमें शामिल है। आगामी 31 मार्च तक देश की सभी ट्रेनें रद्द है। मगर बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि आरपीएफ और जीआरपी ने बैरिकेड कर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को ब्लॉक कर दिया है। यहां आने वाले हर एक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Related Articles