Home » जाल बिछाकर पकड़ा जहरखुरानी गिरोह, 20 लाख के हीरे बरामद

जाल बिछाकर पकड़ा जहरखुरानी गिरोह, 20 लाख के हीरे बरामद

by admin

आगरा। जहरखुरानी का शिकार बनाकर यात्रियों के साथ लूट व उनके सामान की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को थाना हरिपर्वत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरीपर्वत थाना पुलिस ने इन जहरखुरानों से करीब करीब 20 लाख रुपये के डायमंड्स, एक मोबाइल और ₹37,500 नगद बरामद किए हैं। क्षेत्रीय पुलिस ने दोनों शातिर जहरखुरानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस के आला अधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि जनपद आगरा व उसके आसपास के जनपदों में पिछले काफी समय से रात्रि के दौरान रोडवेज बसों में जहरखुरानी की घटनाएं बढ़ रही थी। यह घटनाएं अधिकतर लखनऊ आगरा अलीगढ़ कानपुर हाईवे पर हो रही थी और मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थी जिसको लेकर एसएसपी बबलू कुमार की ओर से इस गिरोह को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश मिले थे।

जहरखुरानो को पकड़ने के लिए विशेष टीम लगाई गई। मुखबिर से मिली सूचना पर जहर खुरानी कर चोरी व लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से चोरी किए हुए डायमंड बरामद हुए हैं जिनकी कीमत 20 लाख के आसपास है।

पकड़े गए जहरखुरानों से कई घटनाओं का खुलासा हुआ है जिसमें तेलंगना का एक यात्री और सूरत का व्यापारी भी शामिल है। तेलंगाना से आये यात्री आलम बस स्टैंड लखनऊ से फिरोजाबाद के लिए बस में बैठे थे जो सुबह नशे की हालत में मिले जिन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया गया था।

दूसरी घटना सूरत के एक हीरा व्यवसाई के साथ हुई। आईएसबीटी से रात्रि 10:00 बजे लखनऊ के लिए बस में सवार हुए इस व्यवसायी को इन लोगों ने बिस्कुट खिलाया और उसके बेहोश होने के बाद जेब से डायमंड और मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पकड़े गए जहरखुरान भगवती प्रसाद पुत्र राम सिंह विराट नगर थाना चकेरी कानपुर और विनोद कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी मोहल्ला शिव कॉलोनी थाना कोतवाली लखीमपुर के निवासी है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है

Related Articles

Leave a Comment